Posts

Showing posts from May, 2021

तुम कौन होते हो मुझ पर सवाल उठाने वाले??

Image
मेरे छोटे- छोटे कदमों पर टोकने वाले मेरी हर गलती पर बोलने वाले तुम होते कौन हो मुझ पर सवाल उठाने वाले...? मैं ज्यादा बोलती हूं, घर के खाने से ज्यादा  बाहर के कामों में Interest लेती हूं, दिखाने वाले तुम होते कौन हो मुझ पर सवाल उठाने वाले...? मेरे कपड़े छोटे होते है, दूसरों की बजाय गंदे होते है बताने वाले तुम होते कौन हो...? लड़की रात को देर से घर आती है, देखना जरा कौन से गुल खिलाती है, कहने वाले तुम होते कौन हो...? लड़कियों से ज्यादा उसके लड़के दोस्त है, घरवालों के हाथों से तो ये निकल गई अब है कहकर "बेशर्म" का खिताब देने वाले तुम होते कौन हो...? क्या तुम मेरे कपड़े लाकर देते हो ? क्या तुम मेरे खर्चे उठाते हो,? क्या तुमने मुझे जन्म दिया है? क्या तुमने मुझ पर कोई एहसान किया है? फिर तुम कौन होते हो मुझे चलाने वाले...? मैं पूछती हूं तुम कौन...???

मेरे सवाल ( एक औरत का सफर)

Image
 मेरे सवाल...? बात उस वक्त की है जब मुझे पहली बार अकेले बाहरी दुनिया से रूबरू होनेका मौका मिला...अब तक के सफर में मां,पापा या भाई मेरे साथ रहे है, लेकिन आगे का सफर मुझे अकेले ही तय करना था...इस सफर के दौरान मैं घूरती निगाहों को देख बडी सहम जाती थी...और मन में सवाल उठता कि क्या मैं सुरक्षित हूं? जब मैं कॉलेज के लिए बस का सफर तय करती तो लोगो की बहुत सारी असहनीय बातें और छेड़छाड़ मैं चुपचाप सहन कर लेती, जो मुझे अंदर हीअंदर परेशान करती रहती...उस वक्त मेरे ज़हन में हजारों प्रश्न आते कि मैं क्यों चुप हूं...क्योंकि मुझे ड़र है कि लोग मेरे बारें में क्या बातें  करेंगे...अगर मैं अपना हाल-ए-दिल घर पर बताऊं, तो कहीं मेरा पढ़ना बंद हो जाए...कहीं मेरे चरित्र पर सवाल उठने लग जाए...कहीं मैं अपने घरवालों के लिए परेशानी का सबब न बन जाऊं...ऐसे ही ना जाने कितने सवाल मेरे इर्द – गिर्द घूमते थे...फिर भी खुद से एक जवाब मिलता था...क्यों?