तुम कौन होते हो मुझ पर सवाल उठाने वाले??


मेरे छोटे- छोटे कदमों पर टोकने वाले
मेरी हर गलती पर बोलने वाले
तुम होते कौन हो मुझ पर सवाल उठाने वाले...?

मैं ज्यादा बोलती हूं, घर के खाने से ज्यादा 
बाहर के कामों में Interest लेती हूं, दिखाने वाले
तुम होते कौन हो मुझ पर सवाल उठाने वाले...?

मेरे कपड़े छोटे होते है, दूसरों की बजाय गंदे होते है
बताने वाले
तुम होते कौन हो...?

लड़की रात को देर से घर आती है, देखना जरा कौन से गुल
खिलाती है, कहने वाले
तुम होते कौन हो...?

लड़कियों से ज्यादा उसके लड़के दोस्त है, घरवालों के हाथों से
तो ये निकल गई अब है कहकर "बेशर्म" का खिताब देने वाले
तुम होते कौन हो...?

क्या तुम मेरे कपड़े लाकर देते हो ? क्या तुम मेरे खर्चे उठाते हो,?
क्या तुमने मुझे जन्म दिया है? क्या तुमने मुझ पर कोई एहसान किया है?
फिर तुम कौन होते हो मुझे चलाने वाले...?
मैं पूछती हूं तुम कौन...???







Comments

Popular posts from this blog

🖼️अपने तस्वीरों के 🖼️

माँ, बेटी और बहन

चांद और आसमां...