"Abide with me" से "अ मेरे वतन के लोगों"
देश में गणतंत्र दिवस हर वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है, ये तो सभी को पता है लेकिन क्या आप जानते है हर वर्ष मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस पर आप भारत के किसी गाने की धुन की बजाय स्कॉटलैंड की धुन सुनते है। जिसका नाम है "Abide with me" जिसका अर्थ है "हे प्रभु! तुम मेरे साथ रहो( दो)"और इस बीटिंग रिट्रीट को अब केंद्र सरकार ने हटाकर देशभक्ति और देशप्रेम का गाना जिसे शायद सभी भारतीयों ने सुना होगा "अ मेरे वतन के लोगों को" बीटिंग रिट्रीट में शामिल किया है। वहीं इस स्कॉटलैंड धुन को "गांधी जी" की पंसदीदा धुन होने की वजह से बीटिंग रिट्रीट में शामिल होने की बात भी कहीं जाती थी।लेकिन Zee news के संपादक "सुधीर चौधरी" ने अपने शो DNA के माध्यम से बताया कि कहीं भी पुराने दस्तावेजों या पुस्तकों में इस बात का जिक्र नहीं कि ये "महात्मा गांधी की पसंदीदा धुन थी।उन्होनें इस धुन को सुना जरूर था लेकिन ये उनकी पसंदीदा धुन नहीं थी लेकिन उनकी मृत्यु के बाद ऐसा कहा जाने लगा की ये उनकी पसंदीदा धुन थी और इसे गणतंत्र दिवस पर बजाया जाने लगा था।