राजदार...
बचपन,जवानी और वृद्धावस्था हर अवस्था के दौरान ढेरों मोड़ लगभग सभी की जिंदगी में आते है और उस दौरान कई अच्छी और बुरी यादें उसकी जिंदगी की किताब में पन्ने बनकर जुड़ती चली जाती है।कुछ ऐसी यादें और बातें होती है जो हमारे खास दोस्त या यूं कहे की अपने जिंदगी के अहम शख्स के साथ साझा करते है जिस पर आपको ताउम्र अपने से ज्यादा भरोसा रहेगा। लेकिन इसी बीच कोई नया किस्सा जिंदगी की कहानी में जुड़ जाता है जिसका राजदार कोई होता है तो वो है बिस्तर। जिस पर दिनभर की थकान,मुस्कान, खुशी-गम और ना जाने कितने ही ऐसे किस्सों का सीक्रेट पार्टनर बन जाता है जो सिर्फ आप और वहीं जानता है और अंत में तसल्ली देकर आपको कुछ पल अपने लिए सुकून की तरफ बढ़ा देता है...